पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में IOCL पाइपलाइन में लीकेज, ग्रामीणों ने डीजल लूटने की मचाई होड़

पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में IOCL पाइपलाइन में लीकेज, ग्रामीणों ने डीजल लूटने की मचाई होड़

Crime Darpan News
0

Bihar News: IOCL के पाइपलाइन में लीकेज के बाद डीजल लूटने की मची होड़, देखते ही देखते सैकड़ों लीटर लूट ले गए लोग

AI Genrate Picture




 PATNA: पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना गांव के पास इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की पाइपलाइन में लीकेज के बाद लोगों में डीजल लूटने की होड़ मच गई। पाइपलाइन से डीजल लीकेज की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते सैकड़ों लीटर डीजल अपने साथ लेकर चले गए।जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने पाइपलाइन में सॉकेट लगाकर डीजल की चोरी शुरू कर दी थी। इसकी सूचना मिलने पर IOCL के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सॉकेट हटाकर पाइपलाइन को ठीक किया। लेकिन बुधवार की रात फिर से पाइपलाइन में लीकेज हो गया और लगभग 200 मीटर लंबा क्षेत्र डीजल से भर गया।लीकेज की खबर फैलते ही आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और प्लास्टिक के बोतलों और गैलनों में डीजल भरकर ले जाने लगे। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और IOCL को दी।मौके पर पहुंचे डायल 112 की टीम ने लोगों को डीजल ले जाने से रोका और IOCL के अधिकारियों को सूचित किया। IOCL के अधिकारियों ने पाइपलाइन में डीजल की सप्लाई रोक दी और आग लगने की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में फायर फाइटिंग का इंतजाम किया


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)