अररिया जिला उद्दीपिका संघ की महत्वपूर्ण बैठक जिला भर के सैकड़ो उद्दीपिकाओं की उपस्थिति में संघ के संरक्षक अमित पूर्वे की अध्यक्षता में अररिया सुभाष स्टेडियम में संपन्न हुई। अमित पूर्वे ने उद्दीपिका की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा सुवे के मुख्यमंत्री जहां नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं वही बिहार के 9 जिले में 1200 से अधिक उद्दीपिका की बहाली को बिना कारण बताओ पदच्युत करते हुए भुखमरी की स्थिति पर छोड़ देना यह नारी सशक्तिकरण के नाम पर सिर्फ खोखला बयान बाजी है वहीं दूसरी तरफ आज उद्दीपिकाओं की न्यायालय में भी अर्जी दायर क्या हुआ है जो न्यायिक प्रक्रिया से आगे बढ़ रही है जिनका विस्तार से बैठक में सभी को अवगत कराया पुनः हर स्थिति में अपनी अधिकार की लड़ाई के लिए मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिए अररिया जिला में उद्दीपिका संघ का पुनर्गठन किया गया पुनर्गठन करते हुए बैठक में उपस्थित सभी के सहमति से रजनी पूर्वे को संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया, रजनी पूर्वे संघ के सभी सदस्यों की राय विचार से दीप्ति कुमारी को उपाध्यक्ष, गुंजन कुमारी को सचिव, जूही गजाला को सहसचिव, मीरा कुमारी को कोषाध्यक्ष, सुजाता कुमारी को प्रवक्ता के साथ अररिया जिला के सभी नौ प्रखंड में प्रखंड प्रभारी मनोनीत किया गया नरपतगंज- मुन्नी भारती, रानीगंज- अर्चना कुमारी, भरगामा- बेबी कुमारी, अररिया-मृणाल मंजरी, जोकीहाट- बेबी कुमारी, कुर्साकांटा- प्यारी कुमारी, फारबिसगंज- ज़ीनत बैगम, को प्रखंड प्रभारी के रूप में मनोनीत किया गया आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी ने एक जुटता दिखाते हुए अपनी लड़ाई को हर स्तर पर जारी रखने की बात कही बैठक में मुख्य रूप से मृणाल मंजरी, मुन्नी भारती, रजनी पूर्वे, दीप्ति कुमारी, नीलम कुमारी, कामिनी कुमारी नीतू कुमारी, सुप्रभात कुमारी, सुमिल कुमारी, रिंकी कुमारी, बबीता कुमारी, आशा कुमारी, पूनम कुमारी, रूही गजला, रिचा मेहता, प्रीतम भारती, सुजाता कुमारी, रंजना कुमारी शाह, बेबी कुमारी, सरिता कुमारी, पूजा कुमारी, मीरा कुमारी, सुनील कुमारी, प्रिया कुमारी, क्रीम किरण कुमारी, प्रियंका कुमारी, गुंजन कुमारी, सरिता कुमारी, लवली कुमारी, मोनी कुमारी, फरत प्रवीण, समरीन बानो, सोनी देवी, अर्चना कुमारी, रत्न कुमारी, सुमाना तस्लीम, पूनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, रूपा कुमारी, रीना कुमारी, शाहजहां बेगम, फूल कुमारी, शैलजा सुमन, रूबी कुमारी, रूपम देवी, नीतू कुमारी, के साथ-साथ सभी उद्दीपिकाओं के अभिभावक मैं मुख्य रूप से अमित पूर्वे, देवेंद्र गुप्ता,सुरेंद्र मंगरेता, संजय चौधरी, सुमन झा, सरफराज आलम, प्रदीप कुमार गुप्ता,जितेंद्र कुमार सिंह, प्रिंस निराला, गणेश यादव शमीम आलम आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ
3/related/default