•अररिया- अररिया जिला में रेल यातायात में विस्तार तथा यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर सांसद प्रदीप सिंह के द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत बजट सत्र में रेल चर्चा के दौरान रेल मंत्री से देश की औद्योगिक राजधानी कोलकाता के लिए जोगबनी से चलने वाली चित्तपुर एक्सप्रेस को त्रिसप्ताहिक से बढ़कर प्रतिदिन किए जाने, दिल्ली के लिए अमृत भारत की तर्ज पर और एक सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाने तथा कटिहार अमृतसर के बीच परिचालित हो रही आम्रपाली एक्सप्रेस तथा कटिहार पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार जोगबनी तक किए जाने, सीमांचल एक्सप्रेस में पेन्ट्री कार जोड़े जाने, जोगबनी में निर्माणाधीन वाशिंग पिट के कार्य में तेजी लाने जैसी मांगों के लिए इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन आफ रेल यूजर्स के सदस्य तथा रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य विनोद सरावगी ने सांसद प्रदीप सिंह के प्रति आभार जताते हुए उन्हें साधुवाद दिया है। वहीं बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा ने कहा कि सांसद को फारबिसगंज शहर को जाम की जाम की मुक्ति दिलाने हेतु सुभाष चौक स्थित के जे 65 पर 4 दिशाओं की ओर जाने वाले एक उच्चस्तरीय आर ओ बी के निर्माण की मांग भी उठाए। वही रेल कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन का कहना है की सीमांचल एक्सप्रेस काफी लंबी दूरी की ट्रेन है इसमें पेन्ट्री कार को जोड़ा जाना यात्रियों के हित में जरूरी है। फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल कृष्ण सोनू, प्रदीप कनौजिया, रामराज प्रसाद, प्रताप नारायण मंडल, सुभाष अग्रवाल आदि ने भी प्रदीप सिंह के प्रति आभार जताया है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ
3/related/default