आंध्र प्रदेश काकीनाडा की महिला
वाराणसी स्टेशन से अचानक लापता हो गए। वहीं मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने अभी तक महिला को बरामद करने में असफल रहे ।
पढ़िये श्याम सुंदर जयसवाल ,क्राइम दर्पण न्यूज की पूरी रिपोर्ट...
आंध्र प्रदेश काकीनाडा की महिला वाराणसी स्टेशन से गायब हो गया।सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर नही पहुंची क्राइम दर्पण न्यूज संवाददाता के अनुसार
03.08.2024 बावन दिनाक 29.07.2024 को ट्रेन न0 18312 से वाराणसी से विशाखापत्तनम तक यात्रा के दौरान वाराणसी ज० पर आवेदक की माला श्रीमती पोण्डा कृष्णा वेडी उम्र 50 वर्ष गुम हो जाने के सम्बन्ध में दाखिल किये।
जिस पर आदेशित प्रभारी निरीक्षक महोदय HM/CM कृ० गुमशुदगी अकिल करे। Sd अग्रेजी अपठनीय एसएचओ 03.08.2024 विवरण मुन्दर्जा
तहरीर है, गुमशुदगी दर्ज कर जाँच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु उ0नि0 श्री सतोष कुमार त्रिपाठी के रजिस्ट्रान में पंजीकृत किया गया। घटना की सूचना
अफसरान बाला व कन्ट्रोल रूम प्रयागराज को जरिये दूरभाष व उचित माध्यम दिया गया। मूल तहरीर व नकल रपट व अन्य कागजात एव फोटो वास्ते जाँच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु उपरोक्त जॉचकर्ता को देने हेतु जरिये डाफ ओ०पी०एम० मुभी का० धीरेन्द भारतीय को दिया गया।