फारबिसगंज प्रखंड के सहवाजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 के कई सड़को व लोगो के दरवाजों के ऊपर से बिजली की लटकती तार के कारण लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी लटकती बिजली की तार से निजात नहीं मिल रही है। लोगों का कहना है कि पूर्व में इस बिजली के तार के कारण एक मौत भी हो चुकी है,लेकिन विभाग के कानो पर जूं तक नहीं रेंगती है। इससे वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वाले राहगीरों व किसानो को भी जान माल के क्षति का डर बना हुआ है । जहां गलियों में बिजली की तार की ऊंचाई बहुत कम है, जिसे कोई बच्चा भी आसानी से छू सकता है। वहीं अधिकांश बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त है इससे वाहन चालकों को असुविधा होती है। गांव की गलियों में बिजली की लटकती तार भी हादसों को दावत दे रही हैं। आपको बता दे कि बिजली की तार की ऊंचाई बहुत कम है। लोगों का कहना है कि कई स्थानों पर बिजली की तार लोगों के घरों के दरवाजे के करीब से गुजर रही है। ऐसे में लोगों को असुविधा हो रही है। लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से तार की ऊंचाई बढ़ाकर सड़कों से दूर शिफ्ट करने की मांग की है इसके बावजूद भी अब तक बिजली विभाग के द्वारा कोई भी निवारण नहीं किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ
3/related/default