नोवेल अकादमी फारबिसगंज में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया

नोवेल अकादमी फारबिसगंज में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया

Crime Darpan News
0
नोवेल अकादमी फारबिसगंज में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया


फारबिसगंज, 08 अगस्त 2025


नोवेल अकादमी, फारबिसगंज में आज रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही उल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण सुबह से ही रंग-बिरंगी सजावट और फूलों की खुशबू से महक उठा। इस अवसर पर करीब तीन सौ छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके बाद नन्हीं बच्चियों ने अपने सहपाठियों और अध्यापकों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र-छात्राओं ने रक्षाबंधन से जुड़ी कविताएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।

विद्यालय के प्रिंसिपल ज्योति सिंह ने इस अवसर पर कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का त्यौहार नहीं, बल्कि यह आपसी प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं को संजोकर रखने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई , पूरे आयोजन में हर्ष और उमंग का माहौल बना रहा, और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखते ही बनती थी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)