भाई ने महुवा दारू बेचने के लिए रोका तो भाई भाई में हुआ मारपीट सदर अस्पताल में चल रहा इलाज।

भाई ने महुवा दारू बेचने के लिए रोका तो भाई भाई में हुआ मारपीट सदर अस्पताल में चल रहा इलाज।

Crime Darpan News
0
भाई ने महुवा दारू बेचने के लिए रोका तो भाई भाई में हुआ मारपीट सदर अस्पताल में चल रहा इलाज।
तिसरी/तिसरी प्रखंड के चंदोरी गावं में आपस दो सगे भाइयों में हुआ जम कर मार पीट।मामले को लेकर बताया यह जाता है कि टहलु रवि दास पत्नी द्रोपदी देवी के घर मे ही अवेध महुआ दारू का बेवसाय किया जाता है । जब सगे भाई सुरेश रवि दास ओर उसकी पत्नी रुक्मणि देवी मना करने गए तो टहलु रवि दास के द्वारा अपने ही भाई पर टांगी से वॉर कर दिया गया।जिसके सुरेश दास लहू लुहान हो गया ।आनन फानन में उसे तिसरी अस्पताल ले जाया गया ।

जहाँ चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहीं पीड़ित सुरेश दास ने बताया कि इसका आवेदन तिसरी थाने में दे दिया हूँ।लेकिन आज तक दोषियों के ऊपर कोई करवाई नहीं हुआ है।कहीं न कहीं प्रसासन की लपरवाही झलकता है।
झारखंड से राजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)