आपको सादर सूचित करना है कि आजादी के 78 वर्ष बाद बिहार के कोसी एवं सीमांचल प्रमंडल के सैनिक परिवारों को मिला न्याय। बिहार एवं केंद्र सरकार ने कोसी प्रमंडल के सहरसा एवं पूर्णिया प्रमंडल के कटिहार जिले में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खोलने के लिए पत्र जारी कर दिया है। ज्ञात हो की जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भारतवर्ष के हर जिला में होना चाहिये,लेकिन बिहार के दो प्रमंडल कोसी एवं सीमांचल में इसकी स्वीकृति को 78 वर्ष लग गये। आज भी यहां के सैनिक परिवार व वीर नारियों को किसी भी काम के लिये भागलपुर जाना पड़ता है। *देर आए दुरुस्त आए* यह कहावत आज चरितार्थ हो रहा है। दोनों प्रमंडल के पूर्व सैनिक सरकार के इस पत्र को पाकर गदगद और खुश हैं ।
कोसी प्रमंडल प्रभारी गोपाल मिश्र ने पत्र मिलने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा की यह कोसी एवं सीमांचल के सैनिक परिवारों की पहली सफलता है। ऐसी अनेक समस्याओं का निदान निकट भविष्य में अपने संगठन पूर्व सैनिक सेवा परिषद बिहार के माध्यम से होना तय है।यह किसी सपना के सच होने जैसा या ऐतिहासिक कहें तो कम होगा। इस क्षेत्र के सैनिक परिवारों को कोई भी मूलभूत सुविधा अब तक प्राप्त नहीं थी । जिसमें जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक, कैंटीन एवं स्पर्श कार्यालय प्रमुख हैं। आज तक किसी भी सुविधाओं का नहीं मिल पाने का मुख्य कारण कोसी एवं सीमांचल क्षेत्र का बंगाल से जुड़ा होना है। बिहार के सात जिले क्रमशः सुपौल सहरसा मधेपुरा पूर्णिया कटिहार अररिया एवं किशनगंज आज भी बिहार नहीं बल्कि बंगाल ॓पूर्वी कमांड॔ में सीमांकित है । पूर्व सैनिक सेवा परिषद लगातार विभिन्न चैनलों से एवं विभिन्न स्तर पर सैन्य, सिविल पदाधिकारीयों से लेकर मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल, एवं रक्षा मंत्री तक इस मसले को उठता रहा है। हम मांग करते हैं देश के आदरणीय रक्षा मंत्री से की बिहार के कोसी एवं सीमांचल डिवीजन को अति शीघ्र सेना के बिहार एंड झारखंड सब एरिया सेंट्रल कमांड के अंदर लाया जाए, जिससे इस क्षेत्र के सैनिक परिवारों को भी सभी मूलभूत सुविधाएं अपने क्षेत्र में ही मिल सके। पूर्व सैनिक सेवा परिषद बिहार अपने राज्य सैनिक निदेशक ब्रिगेडियर मृगेंद्र कुमार बिहार सरकार केंद्र सरकार एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद बिहार के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष , कोर टीम एवं संरक्षक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक कुमार चौधरी को इस स्वीकृति के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता है। आशा है कि यह कार्यालय सहरसा एवं कटिहार में प्राथमिकता के तौर पर शीघ्र खुले और साथ ही साथ ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक एवं कैंटीन जैसी महत्वपूर्ण सुविधा भी अति शीघ्र बहाल की जाए। कोसी एवं सीमांचल के पूर्व सैनिकों को इस सफलता का श्रेय देते हुए गोपाल मिश्र ने कहा की अगर हम संगठित और एकजुट रहे तो वह दिन दूर नहीं जब देश के अन्य जिला की भांति कोसी सीमांचल के हर जिला में पूर्व सैनिकों को उनका हक मिल सकेगा ।आज मैं मीडिया का भी विशेष आभार व्यक्त करना करता हूं क्योंकि आपने ही हमारी आवाजों को बुलंदी दी, और विभिन्न स्तरों तक हमारी मांग को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आप सबका सादर धन्यवाद एवं आभार।