अररिया:-अररिया जिला उद्दीपिका संघ की महत्वपूर्ण बैठक जिला भर के सैकड़ो उद्दीपिकाओं की उपस्थिति में संघ के संरक्षक अमित पूर्वे की अध्यक्षता में अररिया सुभाष स्टेडियम में संपन्न हुई

अररिया:-अररिया जिला उद्दीपिका संघ की महत्वपूर्ण बैठक जिला भर के सैकड़ो उद्दीपिकाओं की उपस्थिति में संघ के संरक्षक अमित पूर्वे की अध्यक्षता में अररिया सुभाष स्टेडियम में संपन्न हुई

Crime Darpan News
0
•अररिया:-अररिया जिला उद्दीपिका संघ की महत्वपूर्ण बैठक जिला भर के सैकड़ो उद्दीपिकाओं की उपस्थिति में संघ के संरक्षक अमित पूर्वे की अध्यक्षता में अररिया सुभाष स्टेडियम में संपन्न हुई। अमित पूर्वे ने उद्दीपिका की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा सूबे के मुख्यमंत्री जहां नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं वही बिहार के 9 जिले में 1200 से अधिक उद्दीपिका की बहाली को बिना कारण बताओ पदच्युत करते हुए भुखमरी की स्थिति पर छोड़ देना यह नारी सशक्तिकरण के नाम पर सिर्फ खोखला बयान बाजी है ।वहीं दूसरी तरफ आज उद्दीपिकाओं की न्यायालय में भी अर्जी दायर किया हुआ है जो न्यायिक प्रक्रिया से आगे बढ़ रही है जिनका विस्तार से बैठक में सभी को अवगत कराया ।पुनः हर स्थिति में अपनी अधिकार की लड़ाई के लिए मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिए अररिया जिला में उद्दीपिका संघ का पुनर्गठन किया गया पुनर्गठन करते हुए बैठक में उपस्थित सभी के सहमति से रजनी पूर्वे को संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया, रजनी पूर्वे संघ के सभी सदस्यों की राय विचार से दीप्ति कुमारी को उपाध्यक्ष, गुंजन कुमारी को सचिव, जूही गजाला को सहसचिव, मीरा कुमारी को कोषाध्यक्ष, सुजाता कुमारी को प्रवक्ता के साथ अररिया जिला के सभी नौ प्रखंड में प्रखंड प्रभारी मनोनीत किया गया नरपतगंज- मुन्नी भारती, रानीगंज- अर्चना कुमारी, भरगामा- बेबी कुमारी, अररिया-मृणाल मंजरी, जोकीहाट- बेबी कुमारी, कुर्साकांटा- प्यारी कुमारी, फारबिसगंज- ज़ीनत बैगम, को प्रखंड प्रभारी के रूप में मनोनीत किया गया आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी ने एक जुटता दिखाते हुए अपनी लड़ाई को हर स्तर पर जारी रखने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)