अररिया कोर्ट स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 का संचालन शुरू, सिग्नल सिस्टम चालू
अररिया: अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा शुरू हो गई है। स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही यहां सिग्नल सिस्टम को भी सक्रिय कर दिया गया है, जिससे अब स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन और सुगम हो गया है।
प्लेटफार्म नंबर 2 के परिचालन के बाद, अररिया कोर्ट स्टेशन पर अब ट्रेनों की आवाजाही पहले से अधिक सुचारू हो सकेगी। सिग्नल सिस्टम के शुरू होने के बाद पहली ट्रेन चितपुर एक्सप्रेस अररिया कोर्ट स्टेशन से सिग्नल के माध्यम से गुजरी। यह इस नए सिस्टम की सफलता का प्रतीक है।
स्टेशन मास्टर की बहाली के साथ, अररिया कोर्ट स्टेशन पर रेल प्रबंधन को और मजबूती मिली है। अब यह स्टेशन सिंगल ट्रैक से आगे बढ़कर बेहतर सुविधाओं के साथ ट्रेनों की आवाजाही का केंद्र बन गया है। स्थानीय यात्रियों और रेलवे अधिकारियों ने इस विकास को रेल यात्रा के लिए एक अहम कदम बताया है।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह सुधार न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि रेल नेटवर्क की कार्यक्षमता को भी सुधारने में सहायक होगा।